अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' ओटीटी पर रिलीज, नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
डेस्क: अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' ओटीटी पर रिलीज हो गई है. खान के चाहने वाले इसका इंतजार शिद्दत से कर रहे थे. 14 फरवरी को डंकी फिल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम कर दिया गया है. शाहरुख खान की 'जवान' के बाद अब उनकी फिल्म 'डंकी' के ओटीटी राइट्स भी नेटफ्लिक्स के हिस्से आई है. इस फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं.
शाहरुख खान और तापसी पन्नू की फिल्म 'डंकी' को 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दिया गया है. इसकी जानकारी नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है.
'डंकी' फिल्म में शाहरुख खान का अभिनय सराहा जा रहा है. इसमें शाहरुख कान प्रमुख रोल में हैं. फिल्म में शाहरुख के किरदार का नाम हार्डी है. इस फिल्म में खान के साथ तापसी पन्नू, विकी कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे अभिनेता हैं.
बता दें कि राजकुमार हिरानी ने हीं डंकी फिल्म की कहानी लिखी है. उनके साथ फिल्म के कहानी लेखन में कनिका ढिल्लन और अभिजात जोशी भी शामिल थे. बहरहाल दर्शकों के काफी इंतजार के बाद अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' ओटीटी पर रिलीज स्ट्रीम कर दिया गया है.