पिता के लिए चुनाव प्रचार में उतरीं ऐक्ट्रेस नेहा शर्मा, साथ में किया रोड शो, लोगों का मिला अपार समर्थन
BHAGALPUR : भागलपुर के माननीय विधायक सह भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा जी ने आज पीरपैंती विधान सभा क्षेत्र के पीरपैंती प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर अपने पक्ष में स्थानीय मतदाताओं से मतदान का अनुरोध कर समर्थन मांगा। इस क्रम में श्री शर्मा ने मकरन्दपुर, लक्ष्मीपुर, राजगंज, गोविन्दपुर, महादेव टीकर, कमलचक, रोशनपुर, लकड़ाकोल, खानपुर, मेहरपुर सबलपुर, दौलतपुर, नया टोला, नवादा, बाराहाट, बाबूपुर, हरदेवचक, गोखुल मथुरा, प्यालापुर, मिर्जागाँव, इंगलिश सगुनी, गोराडीह, बरमसिया, विशाल, माणिकपुर, जगरनाथपुर, मेंहदी, हरला गोखला, मोहबी, गोरेपुर, झुरकुरिया, नीलखुटिया, नारायणपुर, सामपुर चौक, श्रीनगर, रीफातपुर, जगदीशपुर, शेरमारी. बाजार, सुन्दरपुर, शेरमारी बाजार, माणिकपुर कालीस्थान, दुलदुलिया काली स्थान, मधुवन, ओलापुर, वधुवा, मजरोही पहुँचे।
इसके बाद श्री शर्मा ने अपनी पुत्री एवं सुप्रसिद्ध सिने अभिनेत्री नेहा शर्मा के साथ शेरमारी बाजार में रोड शो किया। वहां से वह नौवाटोली चांदपुर, हीरानन्द के बाद शिवनारायणपुर में रोड शो किया। शिवनारायणपुर के बाद पुनः नेहा शर्मा का कहलगाँव के विभिन्न क्षेत्रों एवं शहरी इलाकों में रोड शो आयोजित किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े होकर कांग्रेस प्रत्याशी के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।
इस दौरे में श्री शर्मा के साथ प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश तिवारी, पूर्व विधायक राजद, रामविलाश तिवारी, रंजीत साह, अशोक यादव, देव कुमार यादव, अवधेश पोद्दार, कैलाश यादव, रंजन यादव, विपिन बिहारी यादव, सुनील आजाद, नरेश यादव, जयप्रकाश गोप, उपेन्द्र यादव, मुरली यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
REPORT - BALMUKUND SHARMA