Police Encounter: बिहार पुलिस ने इनामी अपराधी को मारी गोली, धूल-धुएं और गोलियों के बीच गिरा अपराध का सरगना

Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में 25 हज़ार का इनामी बदमाश महावीर यादव को गोली लगी है...

Gopalganj Police Encounter
इनामी अपराधी को पुलिस ने मारी गोली- फोटो : social Media

Police Encounter: पुलिस और एक इनामी अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा पुल के पास हुई इस घटना में, पुलिस ने ₹25 हजार के इनामी अपराधी महावीर यादव को गोली लगने के बाद धर दबोचा. उसके दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.बिहार में मंगलवार शाम को मुठभेड़ हुआ.

सूत्रों के मुताबिक, महावीर यादव लंबे समय से पुलिस की रडार पर था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह बंगरा पुल के पास देखा गया है. सूचना मिलते ही, एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में बैकुंठपुर, सिधवलिया और महम्मदपुर थानों की टीमों ने तत्काल इलाके की घेराबंदी की.

खुद को चारों तरफ से घिरा देखकर महावीर यादव ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं, जिसमें एक गोली महावीर के दाहिने पैर में जा लगी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

गिरफ्तार महावीर यादव सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा गांव का रहने वाला है और उस पर हत्या, लूट, रंगदारी जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. एसडीपीओ राजेश कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि महावीर यादव का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है और वह लंबे समय से फरार चल रहा था.

पुलिस अब उसके पुराने मामलों को खंगाल रही है और यह भी जांच कर रही है कि उसके गैंग में और कौन-कौन से सदस्य शामिल हैं. इस हाफ एनकाउंटर ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि गोपालगंज पुलिस अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शने के मूड में नहीं है. जिले में अपराध के खिलाफ अभियान और भी तेज कर दिया गया है.