अधिवक्ता एवं बीजेपी प्रवक्ता अरविन्द कुमार बने भारत सरकार के वकील, पटना उच्च न्यायालय में रखेंगे पक्ष

पटना. जाने माने वकील और बीजेपी प्रवक्ता अरविन्द कुमार को भारत सरकार ने केंद्र सरकार का पक्ष रखने के लिए पटना उच्च न्यायालय में अपना वकील नियुक्त किया है. भारत के राष्ट्रपति के अनुमोदन के उपरांत कानून एवम न्याय मंत्रालय ने 23 फरबरी को इसकी अधिसूचना जारी कर दी। अरविंद कुमार पिछले कई वर्षों से पटना उच्च न्यायालय में विधिक सेवाओं से जुड़े हैं. साथ ही वे राजनीतिक रूप से भी सक्रिय रहते हैं और भाजपा के प्रखर प्रवक्ता के रूप में उनकी पहचान है. 

अरविंद कुमार ने अपने पेशेवर जीवन की शुरुआत भारत सरकार के उपक्रम भारत वैगन एण्ड इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड में की थी. उन्होंने वर्ष 2002 में भारत वैगन एण्ड इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड में कार्मिक प्रबंधक पद से वी.आर.एस.ले कर पटना उच्च न्यायालय में बतौर वकील काम करना शुरू किया था. पिछले दो दशकों से ज्यादा समय में उन्होंने वकालत के पेशे में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है. 

अरविंद कुमार मूलतः बिहार के अरवल जिले के लारी ग्राम के रहने वाले हैं. वे अब पटना उच्च न्यायालय में केंद्र सरकार का पक्ष रखेंगे.