Bihar Crime - शराबबंदी वाले बिहार में हो रही ब्रांडेड कंपनी के बोतल में नकली शराब की पैकिंग, कार्रवाई करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम भी हो गई हैरान

Muzaffarpur - पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में ब्रांडेड कंपनी के खाली बोतल में नकली शराब भरी जा रही थी। जब सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तो यहां की व्यवस्था को देख हैरान रह गई। उत्पाद टीम ने छापेमारी में शराब बनाने की सामग्री स्प्रिट और पैकिंग मशीन के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सरैंया थाना क्षेत्र का है, जहां से उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ शराब तस्करों द्वारा ब्रांडेड कंपनी के शराब की बोतलों में नकली शराब की पैकिंग कर ग्राहकों को बेची जा रही है।
वहीं मामले की सूचना मिलते ही उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार दल बल के साथ सरैया थाना क्षेत्र के चकमधुआ वार्ड संख्या 2 में स्थित गोलू कुमार के घर पर पहुंच छापेमारी की। इस दौरान यहां ब्रांडेड कंपनी के विदेशी शराब के खाली बोतल में नकली शराब की पैकिंग की जा रही थी।
जहां मौके से गोलू कुमार उर्फ कल्लू और छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया। साथ ही इस शराब को खरीद कर ग्राहकों तक पहुंचाने वाले एक और शराब तस्कर जो मूल रूप से करजा थाना क्षेत्र का रहने बाला धीरज कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। वही मौके से शराब बनाने की सामग्री स्पिरिट और पैकिंग मशीन को भी जब्त किया गया है।
पूरे मामले को लेकर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सरैया थाना क्षेत्र के चकमधुबा गांव से तीन शराब तस्करों की गिरफ्तारी की गई है। वही मौके से ब्रांडेड कंपनी के खाली शराब की बोतलों में नकली शराब शराब बनाने की सामग्री पैकिंग मशीन ब्रांडेड शराब कंपनी के रैपर और कई सारे सामान को भी जब्त किया गया है। फिलहाल, गिरफ्तार तीनों शराब तस्कर से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्टर/मणी भूषण शर्मा