पत्नी से विवाद के बाद युवक निकला बाबाधाम, उधर पत्नी ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी परिवार में मचा हड़कंप
DEHRI : खबर रोहतास जिले के अमझोर थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां दो बच्चों की मां ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि महिला ने आत्महत्या ऐसे समय में की है। जब उसका पति बाबा धाम(देवघर) गया हुआ है। मृत महिला का नाम पूजा कुमारी(30 साल) बताया गया है। वहीं हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आत्महत्या की यह घटना थाना क्षेत्र के भिसड़ा गांव की बताई जा रही है। मृतका के भसुर धनंजय सिंह ने बताया कि 15 दिन पहले पूर्व पति-पत्नी में विवाद हुआ था, तब थाना में समझौता हुआ था। उसके बाद ठीक से रहे थे, इधर पति बोलबम गए है, तब इसके द्वारा फांसी लगा लिया गया। भैंसुर ने बताया कि उनकी दस साल पहले शादी हुई थी, मृतका के दो बच्चे भी हैं।
जांच में जुटी पुलिस
अमझोर थाना के चौकीदार हरेंद्र पासवान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस और मायके के परिजन के पहुंचने पर कमरे का दरवाजा खोला गया। मौके पर थानाध्यक्ष और बीडीओ की मौजूदगी में शव को उतारा गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है