बेगूसराय के बाद अब खगड़िया में मासूम बच्ची बनी दरिंदगी का शिकार, बदमाशों ने दुष्कर्म के बाद गोली मारकर की हत्या
KHAGDIYA : बिहार में मासूम बच्चियों को हवस का शिकार बनाने का मामले बढ़ने लगे हैं। एक दिन पहले ही बेगूसराय जिले में आठ साल बच्ची की रेप की बाद अपराधियों ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। अब खगड़िया जिले में भी वैसी ही घटना की पुनरावृत्ति हो गई है। यहां अपराधियों ने सात साल की बच्ची से दुष्कर्म किया। फिर दरिंदों ने मासूम की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दहलानेवाली घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है।
बच्ची से दुष्कर्म और फिर उसकी गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला जिले के परसाहा थाना इलाके के नवटोलिया गांव से जुड़ा है। बताया गया कि यहां रहनेवाली सात साल की बच्ची से दो अपराधियों ने गैंगरेप किया और फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना सामने आने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है। लोग अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए थे।