पुलों के बाद अब बिहार में पुलियों के ध्वस्त होने का सिलसिला शुरू, बेतिया में हुई घटना, कई गांवों का रास्ता हुआ बंद

पुलों के बाद अब बिहार में पुलियों के ध्वस्त होने का सिलसिला शुरू, बेतिया में हुई घटना, कई गांवों का रास्ता हुआ बंद

BETIA : प.चम्पारण जिला के नरकटियागंज प्रखंड के डीके शिकारपुर पंचायत के शिकारपुर गाव में रखही, धोबहा टोला, फुलवरिया, सखुवनिया समेत दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला पुलिया आज  ध्वस्त हो गया। पुलिया ध्वस्त होने से तीन पहिया व चार पहिया वाहनों से आवागमन प्रभावित हो गया है l पुलिया धंसने की सूचना पर शिकारपुर पंचायत के दर्जनों ग्रामीण और पैक्स  अध्यक्ष जितेंद्र राव पुल के पास पहुचे l 

पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि पुलिया के बगल से मिट्टी काट कर बेच दिया गया है जिससे  रात को हुई बारिश से पुल धंस गया l मिट्टी काटने के बाद पुल ध्वस्त हो जाने के कारण आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है l जिसे ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है l शिकारपुर मालदाहा समेत आस पास के दर्जनों गावों के लोगो में पुल धंसने को लेकर आक्रोश है l 

ग्रामीण रमेश साह, अनिल पटेल धुरण साह, राधा पासवान, अलीम मियां समेत दर्जन भर से ऊपर लोगों ने पुलिया के बगल में मिट्टी काटने से पुल धंसने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया तथा प्रशासन से अविलंब बनवाने की मांग की है l

REPORT - ASHISH

 

Editor's Picks