विश्व कप में एक और उलटफेर : तीन पूर्व विश्व चैंपियन को मात देने के बाद अफगानिस्तान की निगाहें सेमीफाइल पर, प्रदर्शन पर सभी टीमें हैरान
DESK : भारत में चल रहे क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम ने सभी को हैरान कर दिया है। पहले वर्तमान चैंपियन इंग्लैंड, फिर पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ भी दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है। सोमवार को खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को सात विकेट से करारी शिकस्त देते हुए विश्व कप में अपनी तीसरी दर्ज की है। इस जीत के बाद जहां अफगानिस्तान टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है। वहीं दूसरी उससे हारनेवाली टीमें इंग्लैंड, पाकिस्तान और अब श्रीलंका के घर वापसी की भी तैयारी शुरू हो गई है।
46वें ओवर में दर्ज की जीत
टीम ने सोमवार 30 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ पहले गेंदबाजी करते हुए फजल हक फरूकी के 4 विकेट मुजीब उल रहमान के 2 विकेट के दम पर 241 रन पर श्रीलंका को ढेर कर दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए रहमत शाह, हशमतुल्लाह और अजमतुल्लाह की फिफ्टी के दम पर 45.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज की
अंक तालिका में लगाई छलांग
अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका पर जीत दर्ज करने के बाद 7वें नंबर से छलांग लगाकर टॉप 5 में जगह बना ली। पहले स्थान पर भारत की टीम है जबकि साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड की टीम तीसरे और ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर है. अफगानिस्तान की टीम अब 5वें नंबर पर है. श्रीलंका छठे और पाकिस्तान अब सातवें नंबर पर पहुंच गई है। नीदरलैंड्स आठवें, बांग्लादेश 9वें स्थान पर है। मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड सबसे नीचे 10वें पायदान पर है।
विश्व कप की सबसे फीसड्डी टीम बनी श्रीलंका
श्रीलंकाको वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 43वीं हार का मुंह देखना पड़ा। विश्व कप में अब श्रीलंका सबसे ज्यादा मैच गंवाने वाली टीम भी बन गई है। श्रीलंकाई टीम ने इस मामले में जिम्बाब्वे को भी पीछ छोड़ दिया है। जिम्बाब्वे ने वर्ल्ड कप में कुल 42 मैचों में हार का सामना किया है। वहीं, इंग्लैंड 37 मैच गंवाने के साथ तीसरे और पाकिस्तान 36 मैचों में हार झेलने के बाद चौथे नंबर पर मौजूद है।