24 साल की नौकरी के बाद सेना से रिटायर होकर अपने घर पहुंचा जवान, गांववालों ने बैंड बाजे के साथ किया जोरदार स्वागत

24 साल की नौकरी के बाद सेना से रिटायर होकर अपने घर पहुंचा जवान, गांववालों ने बैंड बाजे के साथ किया जोरदार स्वागत

HAJIPUR : वैशाली जिले के महनार नगर परिषद के वार्ड संख्या 9 निवासी सेना के जवान नवल किशोर राय सेवानिवृत्त होने पर अपने घर महनार पंहुचे। इस दौरान बैंड बाजे के साथ  सैनिक सेवा संगठन महनार से जुड़े पूर्व सैनिकों ने महनार बाजार के मीणा पेट्रोल पम्प के पास के रिटायर्ड सैनिक नवल किशोर राय का स्वागत किया।

 उसके बाद  पूरे महनार बाजार का भ्रमण करते हुए उनके आवास पंहुचने पर उनके परिजनों के साथ महनार नगर परिषद के सभापति रमेश कुमार राय एवं सैनिक सेवा संगठन महनार के अध्यक्ष  कैटन नवीन प्रसाद सिंह सचिव शंभु राय,कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंह,अनुमंडल अध्यक्ष शिव शंकर पटेल,रवि रंजन पारस, राम निहुर राय,अनिल कुमार सिंह,सहदेई प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर समेत अन्य लोगों ने फूल माला के साथ स्वागत किया।

बताया गया कि नवल किशोर राय 24 साल सेना में नौकरी करने के बाद हबलदार पद से सेवानिवृत्त होने पर सैनिक सेवा संगठन महनार के नेतृत्व में  यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार

Editor's Picks