तेजस्वी के फोन के बाद पुलिस ने किया 48 घंटे में हत्या मामला का खुलासा : बेटा जिस लड़की को घूमाता था, उसी के भाई ने की वार्ड पार्षद की हत्या
HAJIPUR : सदर थाना अन्तर्गत बीते दिनों वार्ड पार्षद पंकज राय की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना में शामिल दो अपराधी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। उक्त जानकारी वैशाली एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी है।
एसपी ने कहा कि पंकज राय की हत्या पूर्व के विवाद एवं गिरफ्तार किए गए आदर्श कुमार की बहन को पंकज राय के पुत्र ने बहला फुसलाकर कुछ दिन पहले ले जाने के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्य साजिश रचने वाले मयंक राज को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
एसपी ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के दिग्गी कला पश्चिमी के वार्ड पार्षद पंकज राय की हत्या बाइक सवार अपराधकर्मियों के द्वारा की गई थी। उक्त मामले में गठित एसआईटी के द्वारा घटना में शामिल दो बदमाश आदर्श राज, पिता धर्मेन्द्र कुमार राय, अंकित कुमार, पिता ललित राय को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाश आदर्श राज ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि कुछ माह पूर्व मृतक के पुत्र रौनक कुमार एवं मंयक राज उर्फ अंगु के साथ मारपीट हुई थी। जिसमें रौनक कुमार द्वारा सदर थाना में केस किया गया था और करीब एक माह पूर्व रौनक कुमार के द्वारा आदर्श राज के बहन को साथ में घुमाने के लेकर पंकज राय से कहा-सुनी हुई थी। इसी बात को लेकर मयंक राज उर्फ अंगु ने आदर्श राज, अंकित कुमार, बादल कुमार व नवीन कुमार उर्फ बिल्ला एवं अन्य साथियों के साथ मिलकर पंकज राय की हत्या करने का प्लान बनाकर घटना कारित की गई।
उक्त घटना के दोनों शूटर बादल कुमार,नवीन कुमार उर्फ बिल्ला ने पुलिस कि अत्यधिक दबिश के कारण बीते 22 को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।मुख्य अभियुक्त मयंक राज उर्फ अंगु घटना से पूर्व ही 26 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। घटना के मृतक वार्ड सदस्य पंकज राय पर भी पूर्व का मारपीट और माइनिंग एक्ट के 02 कांड दर्ज है। सदर थाना में कांड संख्या 149/24 ,215/22 दर्ज है।
REPORT - RISHAV KUMAR