तीन राज्यों में मिली हार के बाद विपक्षी दलों के साथ कांग्रेस कर रही समन्वय बैठक, जानें किस दल के नेता हुए शामिल, किसने बनाई दूरी

तीन राज्यों में मिली हार के बाद विपक्षी दलों के साथ कांग्रेस कर रही समन्वय बैठक, जानें किस दल के नेता हुए शामिल, किसने बनाई दूरी

DESK: तीन राज्यों में मिली करारी हार के बाद इंडिया गठबंधन में खलबली मची है। लगातार इंडिया गठबंधन में दरार आने गठबंधन के बिखर जाने की खबर सामने आ रही है। इसी कड़ी में मल्लिकार्जुन ने बुधवार को सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाई थी। लेकिन कई नेता इस बैठक में शामिल नहीं होने वाले थे जिसके कारण इस बैठक को स्थगित कर दिया गया। वहीं इसके जगह मल्लिकार्जुन सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की। 

मिली जानकारी अनुसार, इस बैठक में आम आदमी पार्टी, सपा, डीएमके, जेडीयू और आरजेडी समेत 17 दलों के नेता शामिल हुए। वहीं गठबंधन में शामिल ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने इस बैठक से दूरी बनाई रखी। कांग्रेस अध्यक्ष संसदीय दल के नेताओं के साथ समन्वय मीटिंग कर रहे हैं। वहीं गठबंधन में शामिल प्रमुख नेताओं के साथ 17 दिसंबर को बैठक की जा सकती है। 

वहीं इंडिया गठबंधन की इस बैठक में कांग्रेस से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रमोद तिवारी, अधीर रंजन चौधरी, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, सैयद नसीर हुसैन, रजनी अशोकराव पाटिल, गौरव गोगोई और सुरेश कोडुक्कुन्निल शामिल हुए हैं।

मालूम हो कि, अगले लोकसभा चुनाव के लिए 26 विपक्षी दलों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है। इस गठबंधन की अब तक तीन बैठकें पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हो चुकी हैं। मुंबई में हुई बैठक में भविष्य की रणनीतियों की रूपरेखा तैयार करने के लिए 14 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया था। वहीं जल्द ही इस गठबंधन की चौथी बैठक भी होने वाली है। तीन राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस एक बार फिर इंडिया अलायंस को लेकर एक्टिव हुई है। 

Editor's Picks