पापा मना कर रहे हैं...जाइए जहां पे लेते हैं वहां जाकर लीजिए... वोटिंग के बीच रोहिणी ने ऐसा क्यों कह दिया?

पापा  मना कर रहे हैं...जाइए जहां पे लेते हैं वहां जाकर लीजिए... वोटिंग के बीच रोहिणी ने ऐसा क्यों कह दिया?

सारण: राजद की लोकसभा की प्रत्याशी रोहिणी आचार्या को उनके पिता ने कुछ भी बोलने से मना किया है.बिहार की सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा कि "पापा ने मना किया है फिर भी.  किससे बात हुई है.. कहकर उन्होंने किसी भी प्रश्न का उत्तर देने से इंकार कर दिया. रोहिणी ने कहा कि "पापा ने मना किया है फिर भी.  बहरहाल सारण में मतदान चल रहा है और रोहिणी को तो कुछ भी बोलने से उनके पापा लालू यादव ने हीं मना कर दिया है.

बिहार की सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बूथ से दूसरे बूथ पर जा रहीं थी. इसी दरम्यान जब रोहिणी से कुछ प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा "जाइए जहां पे लेते हैं वहां पे जाकर लीजिए, पापा ने मना किया है फिर भी.  ..ता नहीं इनको मना कर रहे हैं फिर भी....नहीं किससे बात हुई.....  

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण सारण ऐसी सीट है जहां दिलचस्प लड़ाई देखने को मिल रही है. सारण क्षेत्र से एनडीए की ओर से भारतीय जनता पार्टी ने जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप सिंह रूडी को चुनाव मैदान में उतारा है, वहीं महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनावी अखाड़े में हैं.इस रोचक मुकाबले पर बिहार ही नहीं देश भर की निगाहें टिकी हैं.’

सम्पूर्ण क्रांति’ के जनक जयप्रकाश नारायण की कर्मभूमि रहे सारण की राजनीति में लालू प्रसाद लंबे समय तक केंद्र बिंदु बने रहे. इस क्षेत्र का संसद में चार बार प्रतिनिधित्व करने वाले लालू परिवार के लिए यह परंपरागत सीट मानी जाती रही है. हालांकि भाजपा  के राजीव प्रताप रूडी भी यहां से चार बार सांसद चुने गए हैं. इस चुनाव में रूडी के सामने जहां इस सीट पर कब्जा बरकरार रखने की चुनौती है, वहीं रोहिणी आचार्य के सामने अपने पिता की पुरानी विरासत को पाने की चुनौती है. सारण लोकसभा क्षेत्र में  11 बजे तक 20.75 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इसमें बुजुर्ग भी पीछे नहीं हैं.  यहां जनता ईवीएम का बटन दबा कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रही है.




Editor's Picks