मतदान के बाद सीलबंद ईवीएम को वज्रगृह ले जा रही गाड़ी की चपेट में आए बाइक सवार तीन लोग, गुस्साए लोगों ने गाड़ी पर कर दिया पथराव
वैशाली। हाजीपुर लोकसभा संसदीय सीट से चुनाव समाप्त होने के बाद हाजीपुर स्थित आरएन कॉलेज वज्रगृह में ईवीएम ले जा रहे वाहन ने बाइक सवार एक युवक और दो बच्चे को ठोकर मार दिया। इसके बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि घटनास्थल से भाग रहे वाहन को रोककर गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं। घटना राजापाकर थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव की है।
सभी घर को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल से सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया है। सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल में दो मासूम बच्चे और एक युवक है। बताया गया है कि चाचा और दो भतीजा बाइक सवार होकर बाजार से घर लौट रहा था तभी फरीदपुर के पास घटना हुई। हालांकि गुस्साए ग्रामीणों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के गाड़ी को घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही राजापाकर समिति आसपास के कई थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची। घटनास्थल पर स्थिति को बिगड़ता देख महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन घटनास्थल पहुंचकर गुस्साए लोगों को शांत कराया। घायलों की पहचान (7) आदित्य कुमार, (20 ) बिपुल कुमार और (14) अंकित बताया गया है। सभी महुआ थाना क्षेत्र के ताजपुर बुजुर्ग के रहने वाले हैं। इस संबंध में जब घटना की जानकारी पुलिस अधिकारी से लेनी चाहिए तो नहीं एसडीपीओ ने फोन उठाया नहीं राजापाकर थाना अध्यक्ष ने फोन उठायाय़