किशनगंज में बीजेपी पर जमकर बरसे AIMIM के विधायक, कहा- भाजपा की उल्टी गिनती शुरु

किशनगंज में बीजेपी पर जमकर बरसे AIMIM के विधायक, कहा- भाजपा की उल्टी गिनती शुरु

किशनगंज : बीते दिनों केंद्र मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा अवैध मदरसा को लेकर एक बयान दिया गया जिसको लेकर एआईएमआईएम के विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान ने गिरिराज सिंह के साथ भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी मुसलमान,मंदिर, मस्जिद,मदरसा, और गाय की राजनीति करके थक चुके हैं और अब उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

 एआईएमआईएम के विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान नेे गिरिराज सिंह को लेकर कहा कि गिरिराज सिंह को अपने ऊंचे पद का ज्ञान नहीं है वह गली के बच्चों के तरह बयान देते हैं उन्होंने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि क्या गिरिराज सिंह को ज्ञान नही है कि भारतीय संविधान में लोगों को अपने संस्कृति, धर्म धार्मिक इदारे खोलने की इजाजत है.

 एआईएमआईएम के विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान ने  गिरिराज ने जो कहा कि सरकारी अनुमति के बाद ही मदरसा खोला जाए वाली बयान को असंवैधानिक बताया कहा की मैं गिरिराज सिंह की बयान की निंदा करता हूं.

Editor's Picks