टेस्ट क्रिकेट में शानदार डेब्यू के बाद अपने घर सासाराम पहुंचे आकाश दीप, स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
SASARAM : रांची टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार डेब्यू करने के बाद क्रिकेटर आकाशदीप आज अपने घर सासाराम पहुंपहुंचे। जहां प्रशसंकों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान आकाश दीप बेहद शांत नजर आए और मीडिया से बातचीत करने से बचते रहे। बताया जा रहा है कि आकाश दीप दो दिन सासराम में रहेंगे।
सासाराम पहुंचकर उन्होंने शहीद स्वतंत्रता सेनानी निशान सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बता दे वे शिवसागर के बड्डी गांव के रहने वाले हैं। उनको देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे थोड़ी देर के लिए सड़क जाम हो गया। चुकी इस दौरान में मीडिया से बातचीत करने से कतराते रहे। बता दे की दो दिनों तक आकाशदीप अपने गांव में ही रहेंगे।
रांची टेस्ट में लिया था तीन विकेट
बंगाल के लिए खेलनेवाले आकाशदीप ने रांची टेस्ट से अपना पर्दापण किया था, जहां उन्होंने मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में तीन विकेट लेकर बता दिया था कि वह लंबे समय तक क्रिकेट में अपनी सेवा देने के लिए तैयार हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने भी आकाशदीप के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की थी।
रिपोर्ट - रंजन सिंह