अख्तरूल इमान का राहुल गांधी पर करारा प्रहार कहा- राहुल को अल्पसंख्यक की वोट तो चाहिए लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे आत्यचार पर बोलने से डरते है

अख्तरूल इमान का राहुल गांधी पर करारा प्रहार कहा- राहुल  को अल्पसंख्यक की वोट तो चाहिए लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे आत्यचार पर बोलने से डरते है

किशनगंज: किशनगंज शहर के स्थित आईआईएमआईएम कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर राहुल पर खूब बोले AIMIM नेता अख्तरूल ईमान ने कहा कि राहुल गांधी को अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का वोट तो चाहिए लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे आत्यचार पर बोलने से डरते है

अख्तरूल ईमान ने कहा कि राहुल गांधी किशनगंज और सीमांचल का दौरा तो कर रहे है लेकिन सीमांचल की समस्याओं को लेकर कुछ भी नहीं बोले  राहुल गां.धी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में न्याय की बात तो करते है लेकिन बिहार के कई इलाकों में मुसलमानों की मोबलोचिंग हुई है लेकिन उसपर उनका मुंह नही खुलता है. 

उन्होंने कहा कि नूह में बुलडोजर चलकर बेघर कर दिया गया उन पर वह कुछ नहीं बोलते हैं वहीं उन्होंने किशनगंज एएमयू शाखा को लेकर भी खूब बोले 2014 लोकसभा चुनाव में वोट लेने के लिए दिखावा कर एएमयू का उद्घाटन किया गया था ,जमीन भी दिया गया, चार साल तक उनकी सरकार रही लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया.

 वही पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने अपने अभिभाषण में लोक सभा चुनाव 2024 के लिए अख्तरूल ईमान को दूल्हा बनाने को घोषणा कर दिया बोले असदुद्दीन ओवैसी इम्तियाज जलील के साथ अख्तरूल ईमान भी अल्पसंख्यक और पिछड़े जाति के लोगो के लिए आवाज उठाने का कार्य करेंगे. वही कार्यक्रम कई युवाओं ने भी एआईएमआईएम का दामन थामा.


किशनगंज से साजिद हुसैन की रिपोर्ट

Editor's Picks