शराब के बड़े तस्कर जयकांत राय को पुलिस ने किया अरेस्ट, बड़ी डील के फेर में आया था पटना

पटना- राजधानी पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने न्यू ईयर की शाम से पहले शराब के बड़े तस्कर को धर दबोचा है. पुलिस ने शराब के बड़े माफिया जयकांत राय को गिरफ्तार कर लिया है. 

आपको बता दें कि जयकांत पर अब तक 36 से ज्यादा शराब तस्करी का मामला दर्ज है. पुलिस लगातार जयकांत राय को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछा रही थी. लेकिन पुलिस को जयकांत बार बार चकमा देकर निकल में कामयाब हो जा रहा था. लेकिन पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली की जयकांत शराब तस्करी के बड़े डील के लिए पटना के पटना सिटी के चौक थाना इलाके में टीका हुआ है. 

पुलिस ने सूचना के आधार पर जयकांत राय को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और पटना सिटी के चौक थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस यह मान कर चल रही है कि जयकांत न्यू ईयर की पार्टी के लिए बड़े पैमाने पर शराब की खेप की डील करने में लगा था.