भागलपुर में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का हुआ आयोजन, देश से कोने कोने से आये यादव जाति के लोग हुए शामिल

भागलपुर में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का हुआ आयोजन, देश से कोने कोने से आये यादव जाति के लोग हुए शामिल

BHAGALPUR : भागलपुर के ऐतिहासिक सैंडिस कंपाउंड में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा में आज हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया। वही सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि इस महासम्मेलन में देश के कई राज्यों से हजारों लोग भागलपुर की धरती पर पहुंचे। यह ऐतिहासिक सम्मेलन यादव जातियों के लिए मिसाल कायम हुआ। 

उन्होंने कहा की पूरे देश से विधायक सांसद के साथ-साथ हजारों यादव जाति के लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराए।  साथ ही भोजपुरी जगत के अहिरान सुपरस्टार टुनटुन यादव और रवि यादव भी इस यादव सम्मेलन में शामिल हुए।

गौरतलब हो की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है की यादव जाति का चौमुखी विकास हो। जिससे यादव जाति हर क्षेत्र में अव्वल हो। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से आए ओबीसी अध्यक्ष जगदीश यादव  मौजूद थे। 

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव, राष्ट्रीय महासचिव श्याम नंदन यादव, जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष रंजन यादव, प्रमंडल प्रभारी अभिषेक यादव, युवा जिला अध्यक्ष अंकित यादव  के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Editor's Picks