समन पर रार के बीच केजरीवाल ने खेल दिया भावनात्मक कार्ड, कहा- समन के गैरकानूनी होने की वजह से वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए

समन पर रार के बीच केजरीवाल ने खेल दिया भावनात्मक कार्ड, कहा-  समन के गैरकानूनी होने की वजह से वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए

दिल्ली-  शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय  द्वारा समन किए जाने के बाद से इस मुद्दे पर हंगामा मचा हुआ है. इस मामले में अरविंद केजरीवाल को तीसरी बार  ईडी ने बुलाया लेकिन दिल्ली के सीएम तीसरी बार ईडी के सामने नहीं पेश हुए. केजरीवाल ने ईडी के समन को गैर-कानूनी बता कर जाने से इनकार कर दिया.केजरीवाल ने तीन समन को नजरअंदाज किए जाने के बाद गुरुवार को मीडिया के सामने आकर अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि समन के गैरकानूनी होने की वजह से वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए. दिल्ली के अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि वह देश के लिए लड़ रहे हैं और उनके खून का एक-एक कतरा देश के लिए है. उन्होंने विक्टिम और इमोशनल कार्ड खेलते हुए जनता से साथ मांगा.

केजरीवाल ने एक बार फिर सवाल किया कि यदि घोटाला हुआ तो पैसा कहां गया, कहीं से पैसा क्यों नहीं बरामद हुआ है और  'शराब घोटाला- पिछले दो साल से यह शब्द आपने कई बार सुना होगा. दो साल से बीजेपी की सारी एजेंसियां कई बार रेड मार चुकी हैं, कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन अभी तक एक भी पैसे का हेरफेर नहीं मिला. कहीं से एक भी पैसा नहीं मिला. सच्चाई है कि किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं, हुआ होता तो पैसा भी मिलता.'

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा उन्हें बदनाम करने के लिए गैर कानूनी समन भेज रही है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है. मेरी सबसे बड़ी संपत्ति, मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी ईमानदारी है. झूठे आरोप लगाकर फर्जी समन भेजकर ये मुझे बदनाम करना चाहते हैं. मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहते हैं. इन्होंने मुझे समन भेजे हैं, मेरे वकीलों ने बताया है कि ये समन गैर कानूनी है. क्यों गैर कानूनी है, यह मैंने विस्तार से लिखकर भेजा है. लेकिन उन्होंने मेरी एक भी बात का जवाब नहीं दिया. इसका मतलब है कि वे भी मानते हैं कि नोटिस गैरकानूनी है. क्या मुझे गैरकानूनी समन का पालन करना चाहिए. कानूनी रूप से सही समन आएगा तो मैं पूरा पालन करूंगा.

आम आदमी पार्टी  इंडी गठबंधन का हिस्सा है. जाहिर है जांच एजेंसी का शिकंजा कसने पर आम आदमी पार्टी के लिए मुसीबत बढ़ती जा रही है. अभी आम आदमी पार्टी कथित शराब घोटाले की मुसीबत से बाहर आई भी नहीं है कि अब पार्टी के दामन पर दो और बड़े दाग लग चुके हैं. जिस मोहल्ला क्लिनिक को बेहतरीन बताकर सीएम केजरीवाल और AAP के कई बड़े नेता दूसरे राज्यों में भी इस मॉडल का ढिंढोरा पीटते रहे हैं अब उसी मोहल्ला क्लिनिक में फर्जी टेस्ट औऱ घोटाले के आरोप लगे हैं.एक के बाद कई मुसीबतों में फंसती जा रही आम आदमी पार्टी के लिए आने वाले दिन कड़े इम्तिहानों से भरे होंगे. शराब घोटाले की आंच पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल तक पहुंच चुकी है और अब दो अन्य बड़े घोटाले के आरोप आप के लिए मुसीबत बढ़ाने वाले हैं. 

वहीं  केजरीवाल ने ईडी को भेजे अपने जवाब में कहा है कि वह राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त हैं लेकिन किसी भी प्रश्नावली का जवाब देने के लिए तैयार हैं. ईडी को जो भी दस्तावेज चाहिए बताए, यदि उनके अधिकार क्षेत्र में होगा तो उसे उपलब्ध कराएंगे. उनका यह भी कहना है कि उन्होंने पहले ही एजेंसी से पूछताछ/जांच के इरादे, दायरे, प्रकृति पर स्पष्टीकरण मांगा था लेकिन जवाब नहीं मिला. इससे ऐसा लग रहा है कि ईडी अपारदर्शी और मनमाने ढंग से काम कर रही है. केजरीवाल ने इससे पहले 2 नवंबर और 21 दिसंबर के दो समन पर ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था. 


'

 

Editor's Picks