बिहार को बजट में मिले विशेष पैकेज पर हाय-तौबा मचानेवालों पर बरसे आनंद मोहन, कहा - सूबे को मिला उसका वाजिब हक

बिहार को बजट में मिले विशेष पैकेज पर हाय-तौबा मचानेवालों पर बरसे आनंद मोहन, कहा - सूबे को मिला उसका वाजिब हक

MUNGER : पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे। परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बजट में बिहार को मिले विशेष पैकेज पर विपक्ष द्वारा मचाए जा रहे हाय तौबा को गलत बताया। उन्होंने कहा कि विशेष पैकेज के रूप में बिहार को उसका वाजिब हक मिला है।  

आनंद मोहन ने कहा किविशेष पैकेज बिहार के सर्वांगीण विकास की आधारशिला रखने वाला साबित होगा। बिहार में विकास के नए दरवाजे खुलेंगे। विशेष पैकेट से रोजगार, यातायात, टूरिज्म, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण के क्षेत्र में बिहार काफी आगे बढ़ेगा। विशेष राज्य की मांग समाप्त नही हुई है यह आगे जारी रहेगी। लेकिन विशेष पैकेज के रूप में बिहार को जो हासिल हुआ है वह एक बड़ी उपलब्धि है। 

इसके लिए केन्द्र सरकार के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वह धन्यवाद देते हैं कि बिहार को विशेष पैकेज दिलाने में सफल रहे। उनका यह प्रयास रहेगा कि विशेष पैकेज की राशि से मुंगेर के सभी पर्यटक स्थल को विकसित कराया जाए। विपक्ष की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि चौकस रह कर बजट में प्राप्त राशि को विकास कार्यों पर खर्च कराए।

REPORT - MD. IMTIYAZ KHAN

Editor's Picks