Mukesh Sahani: मछुआरा आयोग पर गरमाई बिहार की राजनीति! मुकेश सहनी बोले, 'ये सिर्फ चुनावी लॉलीपॉप है'

Mukesh Sahani:बिहार सरकार द्वारा मछुआरा आयोग गठन को VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने 'लॉलीपॉप' करार दिया। जानिए उन्होंने क्यों इसे चुनावी स्टंट बताया और निषाद समाज के वोट को लेकर NDA पर क्या आरोप लगाए।

Mukesh Sahani
VIP प्रमुख मुकेश सहनी का नीतीश पर हमला- फोटो : NEWS4NATION

Mukesh Sahani: बिहार सरकार के चुनाव के कुछ महीने पहले मछुआरा आयोग के गठन पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने भड़कते हुए इसे लॉलीपॉप बताया। उन्होंने कहा कि सरकार मछुआरा आयोग का गठन सिर्फ दिखावे की रणनीति है।

पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि अब कुछ ही महीनों के बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, उससे ठीक पहले मछुआरा आयोग का गठन सिर्फ आईवॉश है और कुछ भी नहीं है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि इतने दिन से नीतीश कुमार की सरकार है, अब तक इन्हें इस आयोग के गठन की याद क्यों नहीं आई।

एनडीए की वादाखिलाफी 

मुकेश सहनी ने जोर देते हुए कहा कि दरअसल, एनडीए के पास निषाद समाज का कोई वोट नहीं है। निषादों का वोट लेने के फिराक में ये एक बार फिर जुट गए हैं, लेकिन इस बार आसान नहीं है। एनडीए की वादाखिलाफी से निषाद समाज नाराज बैठा हुआ है और उससे वादाखिलाफी को लेकर बदला लेने के मूड में है। उन्होंने भाजपा और एनडीए को नसीहत देते हुए कहा कि अगर निषाद का वोट लेना है तो वह अन्य राज्यों की तरह यहां भी निषाद को आरक्षण देने का काम करे।वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि निषाद एकजुट हैं और उनका लक्ष्य एनडीए को हराना है। इस बार बिना आरक्षण के कोई निषाद एनडीए की ओर जाने वाला नहीं है।

 पटना से देबआशु की रिपोर्ट