अनंत सिंह के घर AK-47 और हैंड ग्रेनेड मिलने पर आखिर किसकी सलाह पर लगाया गया था UAPA , जानिए पूरा डिटेल

पटना : बाहुबली निर्दलीय विधायक आनंत सिंह के नदवां स्थित पैतृक आवास से एक के 47 राइफल और हैंड ग्रेनेड बरामदगी मामले में पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र समर्पित कर दिया है.केस की अनुसंधानकर्ता और बाढ़ की ASP लिपि सिंह ने पटना की सीजीएम अदालत में आरोप पत्र समर्पित किया है। 

उनके खिलाफ 235 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है ।अनंत सिंह के घर एके-47 मिलने के मामले में उन पर 13 UAPA लगाया गया था। उनके घर एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद होने की सूचना व मुख्यालय के निर्देश पर एटीएस की टीम भी पहुंची थी ।

बम निरोधक दस्ते ने हैंड ग्रेनेड को विध्वंस कारी बताया था। इसके बाद एसटीएफ के एसपी सुधीर पोरिका भी पहुंचे थे। STF SP ने बाढ़ थानाध्यक्ष को यूएपीए लगाने का निर्देश दिया था।पोरिका की दलील थी कि अनंत के घर से मिलिट्री के इस्तेमाल हैंड ग्रेनेड मिले हैं लिहाजा मामला UAPA का बनता है उनके कहने पर ही धारा लगाई गई थी।

विवेकानंद की रिपोर्ट