Bihar Crime : थावे मंदिर चोरी कांड: जमीन के नीचे से SIT ने अष्टधातु की मूर्तियां की बरामद, आरोपी की पत्नी और मां समेत 4 को किया गिरफ्तार

Bihar Crime : थावे मंदिर में चोरी कांड को लेकर SIT को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने आरोपी के घर में जमीन के नीचे से अष्टधातु की मूर्तियाँ बरामद किया है.....पढ़िए आगे

Bihar Crime : थावे मंदिर चोरी कांड: जमीन के नीचे से SIT ने अ
जमीन के नीचे मूर्तियाँ - फोटो : SOCIAL MEDIA

GOPALGANJ : गोपालगंज से इस वक्त एक ऐसा खुलासा सामने आया है, जिसने पूरे बिहार को चौंका दिया है। थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड में अब कहानी ने ऐसा मोड़ लिया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। 24 घंटे तक लगातार खुदाई मेटल डिटेक्टर की बीप और फिर ज़मीन के नीचे से एक-एक कर निकलती रहीं राम-सीता की बेशकीमती अष्टधातु मूर्तियां। ये कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि गोपालगंज पुलिस की SIT की ज़मीनी कार्रवाई है। 

बिहार के प्रसिद्ध सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में हुई करोड़ों की चोरी के मामले में अब तक का सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है। गोपालगंज पुलिस की विशेष जांच टीम यानी SIT ने फरार वांटेड आरोपी शरीफ आलम के घर लगातार दूसरे दिन भी छापेमारी की। नगर थाना क्षेत्र के अरार मोहल्ले में स्थित शरीफ के मकान को पुलिस ने पूरी तरह घेर लिया। सूचना थी कि घर के अंदर ज़मीन के नीचे कुछ दबाकर रखा गया है। इसके बाद शुरू हुआ 24 घंटे का सर्च और खुदाई ऑपरेशन। मेटल डिटेक्टर, तकनीकी टीम और पुलिस बल के साथ एक-एक कमरे, बथान, आंगन और आसपास के घरों की बारीकी से तलाशी ली गई। खुदाई के दौरान जब ज़मीन हटाई गई, तो अचानक पुलिस भी सन्न रह गई। ज़मीन के नीचे से राम और सीता की अष्टधातु से बनी बेहद कीमती मूर्तियां, साबुन, सिलाई मशीन, जूता, एल्युमिनियम के बिजली के तार, सराफ एवं इत्यादि समान बरामद हुईं। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये मूर्तियां छपरा के एक मंदिर से चोरी की गई थीं और उन्हें सबूत मिटाने की नीयत से ज़मीन में दबाकर ऊपर से ईंट और सोलिंग कर दी गई थी। इस हाई-प्रोफाइल चोरी कांड में पुलिस ने फरार आरोपी शरीफ आलम की पत्नी शब्बा खातुन और उसकी मां मदीना खातुन, उसके बहन तब्बू एवं सब्बू को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान चारों ने कई अहम जानकारियां दी हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई तेज कर दी गई है। सोमवार को महिला पुलिस के संरक्षण में चोरों का सदर अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया, जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस पूरे मामले पर गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि – “थावे मंदिर चोरी कांड में SIT की कार्रवाई लगातार जारी है। छापेमारी के दौरान मकान के अंदर ज़मीन की खुदाई की गई, जहां से चोरी से जुड़े कई संदिग्ध और अहम सामान बरामद हुए हैं। 

फरार आरोपी के पास अब भी चोरी गए आभूषणों का बड़ा हिस्सा होने की आशंका है।”पुलिस को इनपुट मिला है कि माता दुर्गा के सोने के मुकुट, हार और छतरी का एक बड़ा हिस्सा अभी भी बरामद होना बाकी है। इसी आधार पर STF और गोपालगंज पुलिस की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। गौरतलब है कि थावे दुर्गा मंदिर में यह सनसनीखेज चोरी 17 और 18 दिसंबर की रात को हुई थी। अज्ञात चोरों ने मंदिर के गर्भगृह में घुसकर माता दुर्गा के सोने का मुकुट, हार, छतरी समेत करोड़ों के आभूषण चोरी कर लिए थे। सुबह जब पुजारी और मंदिर समिति के लोग मंदिर पहुंचे, तो चोरी का खुलासा हुआ। इसके बाद पूरे बिहार में हड़कंप मच गया और पुलिस पर त्वरित कार्रवाई का जबरदस्त दबाव बना। अब सवाल ये है कि – क्या फरार आरोपी शरीफ आलम जल्द पुलिस की गिरफ्त में आएगा? क्या माता दुर्गा के सभी चोरी हुए आभूषण वापस मिल पाएंगे? गोपालगंज पुलिस की SIT का दावा है – बहुत जल्द इस पूरे हाई-प्रोफाइल चोरी कांड का पूरा पर्दाफाश होगा।

नमो नारायण की रिपोर्ट