बॉलीवुड को अलविदा कहने के बाद सूरत के अनस मुफ़्ती की हुई सना खान

DES 22 नवम्बर को सूरत के अनस मुफ़्ती से निकाह करके बॉलीवुड की अदाकारा रह चुकी सना खान ने अपने फैंस को चोका दिया है . सोशल मीडिया पर उनके निकाह की विडियो खूब चर्चे में है जिनको उनके फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है  .

बता दें की सना खान ने बॉलीवुड को कब का अलविदा कह दिया था .खबरों की माने तो सना खान चर्चित कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस को डेट कर रही थी पर कुछ आपसी मतभेद को लेकर उनका रिश्ता इसी साल खत्म हो गया था .सोशल मीडिया अकाउंट से भी उन्होंने अपनी पुरानी बोल्ड तस्वीरों को हटा दिया है और पूरी तरीके से बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया को अलविदा कह दिया है .


आपको बता दें कि  सोशल मीडिया पे सना के निकाह की तस्वीरें खूब पसंद की जा रही है .जहा वो लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिख रही वही अनस सफ़ेद पारंपरिक पोशाक में खूब जच रहे हैं . सना की हाथों मे अनस के नाम की मेहँदी भी लगी दिख रही है .

सना ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पे निकाह के बाद अपना नाम बदल कर सैईद सना खान रख लिया है .