दहेज की भेंट चढ़ी एक और युवती, पांच साल के बच्चे को भी नहीं छोड़ा, घटना के बाद गांव में पसरा सन्नाटा

दहेज की भेंट चढ़ी एक और युवती, पांच साल के बच्चे को भी नहीं छोड़ा,  घटना के बाद गांव में पसरा सन्नाटा

जमुई: चकाई थाना क्षेत्र के परांची गांव में गुरुवार की देर रात एक महिला और उसके बच्चे की चाकू मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। मृतक महिला की पहचान सुनीता देवी और  वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार के रूप में की गई है।

 मृतका के पति ने बताया कि रात करीब 2:30 बजे वह शौच के लिए घर से निकल कर थोड़ी दूर गया ही था की पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुन वह दौड़कर आया तो देखा कि पत्नी और बच्चा मरा पड़ा है। पत्नी के चेहरे और पेट पर चाकू के निशान हैं। 

काफी शोर शराबा सुनकर गांव के लोग भी पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पाकर चकाई पुलिस और एसडीपीओ राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और  जांच पड़ताल की। पुलिस ने पति  से घटना की विस्तृत जानकारी ली।

 घटना के बाद पुलिस ने मृतका के पति महेश दास एवं सास एवं ससुर को हिरासत में ले लिया है। वही घटना के बाद मृतका  के मायके से पहुंची उसकी मां ने दामाद और उसके माता-पिता पर दहेज के लिए पुत्री को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए हत्या करने की बात कही है।

 पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है।

रिपोर्ट-सुमित कुमार सिंह


Editor's Picks