मुंगेर में हथियारबंद अपराधियों ने महिला के साथ जमकर की मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, जांच में जुटी पुलिस

मुंगेर में हथियारबंद अपराधियों ने महिला के साथ जमकर की मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, जांच में जुटी पुलिस

MUNGER : मुंगेर में सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें चार-पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी एक महिला से तू-तू, मैं-मैं करते दिख रहे हैं। दो-चार सैकेंड बाद ही अपराधी महिला को धक्का देकर जमीन पर गिरा कर लात-घूसों से पिटते दिख रहे हैं। वहीँ जाते जाते अपराधियों ने फायरिंग भी किया है। 

जब वायरल वीडियो की तहकीकात की गयी तो वह कासिम बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान का निकला और महिला स्व. प्रकाश मंडल की पत्नी ललिता देवी थी। पड़ताल में यह भी सामने आया कि इसको लेकर पीड़ित महिला ने 18 जुलाई को कासिम बाजार थाना में लिखित शिकायत किया है। जिसमें कासिम बाजार ब्रह्मस्थान निवासी शिवाजी राम व बीचागांव निवासी राजवीर कुमार को नामजद किया है। 

घटना के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। इस मामले में मुंगेर एसपी ने बताया कि महिला के मारपीट और सरेआम फायरिंग का वीडियो सामने आया है। जिसमें मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी करने के लिए थाना को निर्देश दे दिया गया है।

मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट

Editor's Picks