अरवल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 22 साल से फरार अपराधी को किया गिरफ़्तार
ARWAL : अरवल पुलिस को बड़ी कामयाबी आज मिली है। दरअसल 22 साल से फरार अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान सरवां गांव निवासी धर्मेंद्र यादव पिता देवनंदन यादव के रूप में हुई है।
इसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक संगीन धारा रामपुर चौरम थाना में दर्ज है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार वारंटी धर्मेन्द्र यादव के खिलाफ माननीय न्यायालय से वारंट निर्गत था। इसी आलोक में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील के निर्देश पर रामपुर चौरम थानाध्यक्ष संटू कुमार के नेतृत्व में रामपुर चौरम थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने अपराधी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
अरवल से कुंदन की रिपोर्ट
Editor's Picks