अरवल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हत्या के आरोपी युवक को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

अरवल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हत्या के आरोपी युवक को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

ARWAL : अरवल पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अरवल सदर थानाध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि राजू कुमार, पिता-दर्शन यादव, ग्राम-बरेवां डाकघर, खनपुरा, थाना-खिरीमोड़, जिला-पटना का शव दिनांक 25.07.2024 को सुबह करीब 05 बजे सूर्य मंदिर भदासी पुल के पास आहर में मिला था। 

इसके बाद राजू कुमार के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर 03 प्राथमिक अभियुक्तों के विरुद्ध अरवल थाना काण्ड सं० 296/24, दिनांक धारा-103(3)/61 (2)/238/3 (5) भा० न्याय०स० दर्ज किया गया तथा अनुसंधान प्रारंभ की गई। काण्ड के बेहतर अनुसंधान एवं अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, अरवल राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल कृति कमल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। 

टीम द्वारा तकनिकी/वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मुन्ना राजवंशी, पिता-रामदयाल राजवंशी, सा०-भदासी, थाना-जिला-अरवल के रूप में की गयी है। जिसे शनिवार को जेल भेज दिया गया। 

छापेमारी टीम में शामिल पुलिस बल पु०नि० मो० अली साबरी, थानाध्यक्ष अरवल थाना, पु०अ०नि० विकास कुमार, अरवल थाना।सि0/357 रितेश कुमार, जिला आसूचना इकाई, अरवल, सि0/502 कन्हाई कुमार, जिला आसूचना इकाई, अरवल सि0/422 मो० कलीम, जिला आसूचना इकाई, अरवल शामिल थे।

अरवल से कुंदन की रिपोर्ट

Editor's Picks