महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ कटाव हुआ तेज, दहशत में ग्रामीण, डीएम ने कहा- प्रशासन है पूरी तरह अलर्ट
कटिहार- बाढ़ के दस्तक से पहले हीं कटिहार मे महानंदा नदी से कटाव का कहर दिख रहा है, यहा के कई इलाके के लोग इससे दहशत में हैं. फलका प्रखंड के करबला घाट के पास तेज कटाव से ग्रामीणों में दहशत है.
ग्रामीणों का कहना है कि अगर काटव इसी तरह होता रहा तो हजारों एकड़ की खेतीहर जमीन के साथ गांव के दो सौ से तीन सौ घर महानंदा नदी में विलीन हो जाएगा.
स्थनीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में अगस्त के महीने में बाढ़ के खतरा गंभीर हो जाता है, इसलिए अभी से अगर कटाव निरोधी कार्य किया जाए तो इस इलाके को कटाव के कहर से बचाया जा सकता है.
वहीं जिलाधिकारी कहते हैं कि जिला मे बाढ़ जैसे हालात को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और जरूरत के अनुसार कई जगह पर फ्लड फाईटिंग का काम भी करवाया जा रहा है.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह
Editor's Picks