Bihar Accident News : भागलपुर में ट्रक और हाईवा की टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जला हाइवा ड्राइवर

Bihar Accident News : भागलपुर में ट्रक और हाइवा के बीच भीषण टक्कर हो गयी. जिसके बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गयी. वहीँ इस घटना में हाइवा चालक की मौके पर मौत हो गयी.....पढ़िए आगे

Bihar Accident News : भागलपुर में ट्रक और हाईवा की टक्कर के
ट्रक और हाईवा के बीच टक्कर - फोटो : anjani

BHAGALPUR :  रविवार की देर रात नवगछिया पुलिस जिला के झंडापुर थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर स्थित हीरा ईंट भट्टा के समीप एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक और हाइवा की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों गाड़ियों में तुरंत आग लग गई और देखते ही देखते दोनों वाहन जलकर राख हो गए। हादसे में हाइवा के चालक की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई।  

पुलिस ने मृतक की पहचान बांका जिला के बैसी थाना क्षेत्र के गजीयाडीह निवासी सुखदेव यादव के पुत्र सुभाष यादव के रूप में की है। वह हाइवा चला रहा था। आग लगने के कारण वह गाड़ी से बाहर नहीं निकल सका और जिंदा जल गया। घटना की सूचना मिलते ही झंडापुर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की टीम को बुलाया गया। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के बाद वाहन में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, हाइवा में गिट्टी लोड था और वह पाकुड़ से खगड़िया जा रही थी, जबकि ट्रक में सीमेंट मटेरियल लोड था और वह खगड़िया से पूर्णिया की ओर जा रही थी। दोनों ही भारी वाहन विपरीत दिशा से आ रहे थे और हीरा ईंट भट्टा के पास आमने-सामने टकरा गए. हादसे के कारण एनएच-31 पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझने के साथ-साथ सड़क पर आवागमन फिर से शुरू हो पाया। 

इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि घटना 12 बजे के बाद की है। हमारे सामने की घटना है, एक ड्राइवर इसमें जल गया है। एक गाड़ी का दो आदमी उतर कर भाग गया था।

Nsmch
NIHER

भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट