आशुतोष कुमार वर्मा पुनः बने नवादा के जिलाधिकारी, वर्तमान डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने सौंपा प्रभार

आशुतोष कुमार वर्मा पुनः बने नवादा के जिलाधिकारी, वर्तमान डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने सौंपा प्रभार

NAWADA : नवादा शुक्रवार को पुनः आशुतोष कुमार वर्मा ने नवादा डीएम का पदभार ग्रहण किया। दो माह तक डीएम के पद पर रहे प्रशांत कुमार सीएच ने नये डीएम श्री वर्मा को पदभार सौपा। पदभार ग्रहण करने के बाद नवपदस्थापित डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। 

उन्होंने कहा कि नवादा कोई मेरे लिण् नया नहीं है, नवादा की धरती से मैं पहले से ही अवगत हूं। शुक्रवार को समाहरणालय स्थित जिलाधिकरी के कक्ष में स्थानांतरित डीएम प्रशांत कुमार सीएच को विदाई दिया। तत्पष्चात नए डीएम श्री वर्मा को पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। 

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के समय चुनाव आयोग के निर्देष पर डीएम आशुतोष कुमार वर्मा को नवादा से स्थानांतरित कर दिया गया था, उनके स्थान पर प्रशांत कुमार सीएच को नवादा का डीएम बनाया गया था। मौके पर डीडीसी दीपक कुमार मिश्र, साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति, अपर समाहर्त्ता चन्द्रशेखर आजाद तथा सदर एसडीओ अखिलेश कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Editor's Picks