चुनावी ड्यूटी पर जा रहे असिस्टेंट प्रोफेसर की लू लगने से हुई मौत, ईवीएम लेकर हुए थे रवाना

चुनावी ड्यूटी पर जा रहे असिस्टेंट प्रोफेसर की लू लगने से हुई मौत, ईवीएम लेकर हुए थे रवाना

SASARAM : खबर सासाराम से है। जहां चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे एक असिस्टेंट प्रोफेसर की लू लगने से मौत हो गई। बताया जाता है कि डेहरी ऑन सोन के जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में पदस्थापित असिस्टेंट प्रोफेसर अभिजीत कुमार चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे थे। वह ईवीएम तथा अन्य कागजात का संग्रह कर सासाराम से निकल रहे थे। तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन में सासाराम के सदर अस्पताल में डॉक्टर ने इलाज शुरू किया। लेकिन अभिजीत की मौत हो गई। 

लू लगने से मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता लाल बहादुर सिंह ने बताया कि वे लोग डेहरी के लाला कॉलोनी के रहने वाले हैं। हाल ही में उसके पुत्र का डिहरी के जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में नौकरी लगी है। लेकिन तेज गर्मी के कारण चुनाव ड्यूटी में ही अभिजीत की मौत हो गई।

बता दें कि जिल में चुनाव को लेकर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल पहुंचे हैं। जिसमें गर्मी के कारण कुछ लोगों की मौत भी हो गई है। वहीं आज सीआरपीएफ के सात जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

REPORT - RANJAN KUMAR

Editor's Picks