खेल के महाकुंभ में बाधा डालने की कोशिश, ओलंपिक सेरेमनी से पहले हाई स्पीड ट्रेन पर हमला, आठ लाख लोग स्टेशनों पर फंसे

खेल के महाकुंभ में बाधा डालने की कोशिश, ओलंपिक सेरेमनी से पहले हाई स्पीड ट्रेन पर हमला, आठ लाख लोग स्टेशनों पर फंसे

DESK : पेरिस में ओलंपिक के मैच शुरू होने में कुछ घंटे बाकी है। इस बीच यहां लगातार बुरी खबरें भी सामने आ रही है। कुछ दिन पहले यहां ओलंपिक देखने आई ऑस्ट्रेलियाई महिला से दुष्कर्म की खबरें सामने आई थी। फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ कनाडा की महिला फुटबॉल टीम की कोच पर ड्रोन से जासूसी  करने के आरोप लगे। अब इससे भी बड़ी घटना हो गई है। यहां ओलंपिक सेरेमनी से पहले फ्रांस की हाई स्पीड रेलवे लाइनों पर हमला हुआ है। इसकी वजह से ओलंपिक शुरू होने से पहले पेरिस में रेल ट्रैफिक बुरी तरह से बाधित हो गया है।

फ्रांस की नेशनल रेल कंपनी एसएनसीएफ ने शुक्रवार को कहा कि हाई-स्पीड लाइनों पर कई संदिग्ध गतिविधियां हुई हैं। इसकी वजह से हाई रिस्क वाले ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के दिन रेलवे ट्रैफिक में बाधा सामने आई।

एसएनसीएफ ने घोषणा करते हुए कहा कि फ्रांस के पश्चिम, उत्तर और पूर्व की रेल लाइनें प्रभावित हुईं। फ्रांस के अधिकारियों ने पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से कुछ घंटे पहले हुई इन घटनाओं की निंदा की। हालांकि यह साफ कर दिया गया है इन हमलों से ओलंपिक सेरमनी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

Editor's Picks