औरंगाबाद डीएम ने स्कूल, रेफरल अस्पताल और पंचायत सरकार भवन का किया औचक निरीक्षण, कर्मियों को दिए निर्देश, गायब कर्मियों का रोका वेतन
AURANGABAD : आज जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न स्कूल, रेफरल अस्पताल, पंचायत सरकार भवन का औचक निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अधिकारीयों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय बिशुनपुर, रीसियप का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित थे। छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिति कम दर्ज पाई गई। जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा खेद प्रकट करते हुए उपस्थिति संख्या बढ़ोतरी कराने का निदेश दिया गया।
इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा उच्च विद्यालय, रिसियप का निरीक्षण किया गया। उच्च विद्यालय रीसियप में सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। सभी विद्यार्थी पठन-पाठन में कार्य में लगे हुए थे। प्रधानाध्यापक के द्वारा जिला पदाधिकारी से शौचालय की मरम्मती एवं चार दिवारी का निर्माण कराने का अनुरोध किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को उक्त कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। पंचायत सरकार भवन रीसियप के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि वहां सभी पंचायत कर्मी अनुपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा बीडीओ, सीओ एवं बीपीआरओ को स्पष्टीकरण करते हुए सभी अनुपस्थित कर्मियों का वेतन बंद करने का निर्देश दिए। पंचायत सरकार भवन में ही विशेष भू सर्वेक्षण का कार्य चलाया जा रहा था, जहां उपस्थित ग्रामीणों से जिला पदाधिकारी ने समस्या सुनी एवं सहायक बंदोबस्त अधिकारी एवं कानूनगो को सही जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। साथ ही साथ संबंधित प्रपत्र ग्रामीणों से प्राप्त कर प्रतिदिन वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिए। पंचायत सरकार भवन डुमरा में निरीक्षण के दौरान वहां सिर्फ राजस्व कर्मचारी एवं सरपंच उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन बंद करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय चिल्ही,अंबा में सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। विद्यार्थियों की उपस्थिति संतोषजनक पाई गई। 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी पठन-पाठन में कार्य में लगे हुए थे। प्रयोगशाला में विद्यार्थी रसायन शास्त्र (chemistry) विषय का प्रेक्टिकल कर रहे थे, जहां तीन शिक्षक मौजूद थे। इसकी अतिरिक्त संगीत कक्षा का भी संचालन हो रहा था। खेलकूद के सारी सामग्री स्कूल में मौजूद पाया गया। विद्यालय कैंपस में गंदगी को साफ कराने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कस्तूरबा बालिका विद्यालय एवं छात्रावास के निरीक्षण के दौरान सभी कक्षा में पंखा एवं बिजली कनेक्शन उपलब्ध पाया गया। इसके अतिरिक्त शौचालय, स्नानघर एवं किचन में टाइल्स लगाने का भी निर्देश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।
पीएचसी कझपा में 02 एएनएम उपस्थित पाई गई। अस्पताल में बिजली कनेक्शन नहीं होने की शिकायत मिली। जिला पदाधिकारी द्वारा डीपीएम स्वास्थ्य को 3 दिन के अंदर बिजली कनेक्शन बहाल करने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा मुख्य पथ से पीएचसी तक पहुंच नहीं उपलब्ध बताया गया। उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि पहुंच पथ हेतु सरकारी भूमि उपलब्ध है। जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी को भूमी मापी कर 10 फीट का पहुंच पथ निर्माण कराने हेतु प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
रेफरल अस्पताल अंबा के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सभी चिकित्सक मौजूद थे। दवाई वितरण का कार्य सुचारू रूप से संचालन हो रहा था। मरीज की संख्या अधिक थी। अस्पताल परिसर के कॉरिडोर में पंखा की कमी पाई गई। जिला पदाधिकारी द्वारा अस्पताल प्रबंधक को पंखा लगाने का निर्देश दिया गया।