औरंगाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता नक्सली अर्जुन पासवान को किया गिरफ्तार, जिले में नौ मामले में थी तलाश
AURANGABAD : औरंगाबाद के बंदया थाना के पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां लंबे अरसे के बाद नक्सली अर्जुन पासवान को उसके पैतृक गांव चपरा से गिरफ्तार लिया है, वह आधा दर्जन से ऊपर नक्सली मामले फरार था। आज प्रेस वार्ता के दौरान दाऊदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि ने इस मामले की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बंदेया थाना के पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की नक्सली अर्जुन पासवान अपने पैतृक गांव चपरा में आया हुआ है , जिसकी सूचना बंदेया थाना अध्यक्ष के द्वारा बरिये अधिकारी को दिया गया जिसके उपरांत एक टीम को गठित कर इसकी पुष्टि हेतु बंदेया थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में अर्जुन पासवान के गांव चपरा भेजा गया , जहा अर्जुन पासवान अपने घर पर नही था, बंदेया थाना के पुलिस ने गांव में उपस्थित लोगो से उसके बारे में पूछ ताछ कर ही रही थी, तभी तकरीबन गांव से 200 मीटर की दूरी पर एक खेत के आल पर दो तीन लोग खड़े थे। खड़े आदमी ने जब पुलिस को अपनी ओर आते देखा तो उसमे से एक आदमी बड़ी तेजी से भागने लगा जिसे खदेड़ कर पुलिसो के द्वारा पकड़ लिया
जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अर्जुन पासवान बताया ,जिसे औरंगाबाद पुलिस वर्षों से तलाशथी , एसडीपीओ कुमार ने यह भी बताया की औरंगाबाद जिला के भिन्न भिन्न थानों में तकरीबन 9 नक्सली मामले इसके खिलाफ दर्ज है, और कई अन्य जिलों में भी इसके खिलाफ मामले दर्ज है। जिसकी जानकारी औरंगाबाद पुलिस जुटा रही है। अर्जुन पासवान के गिरफ्तारी के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरा करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
औरंगाबाद बिहार से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट