औरंगाबाद में बिजली करेंट के चपेटआने से ऑटो चालक की मौत, बिजली विभाग के खिलाफ लोगों का भड़का गुस्सा

 औरंगाबाद में बिजली करेंट के चपेटआने से ऑटो चालक की मौत, बिजली विभाग के खिलाफ लोगों का भड़का गुस्सा

AURANGABAD : जिले में बिजली करेंट के चपेट आने से ऑटो चालक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के संथुआ गांव निवासी बैजनाथ सिंह के 40 वर्षीय पुत्र निर्भय सिंह के रूप में की गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को रफीगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लया जहा डॉक्टर ने जांचो उपरांत मृत घोषित कर दिया। 

घटना रफीगंज बाजार की है। जब तकरीबन 3 बजे रफीगंज थाना के समीप लगे खंभा में करंट की चपेट में आने से एक ऑटो चालक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग रफीगंज पहुंचे और बिजली विभाग पर  लापरवाही का आरोप लगाते हुए रफीगंज शिवगंज पथ को रफीगंज  बस स्टैंड के पास जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।  

घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी भारतेंदु सिंह,एवम एस आई कविता कुमारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच लोगों को समझा बुझा कर शव को अपने कब्जे  में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया है। वही अंचलाधिकारी भारतेंदु सिंह के द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरा करने के उपरांत उचित मुआवजा राशि दिलाने की आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटा दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है,

औरंगाबाद बिहार से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Editor's Picks