बड़े साहब ने बिहार के इन 70 पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर लगा दी रोक,ड्यूटी में लापरवाही का बड़ा आरोप, कई और निशाने पर

बड़े साहब ने बिहार के इन 70 पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर लगा दी रोक,ड्यूटी में लापरवाही का बड़ा आरोप, कई और निशाने पर

सहरसा: जिला में जमा देने वाली ठंड पड़ रही है तो इस मौसम में भी पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के ताबड़तोड़ एक्शन से ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के पसीने छुट रहे है.वर्मा का राउडी अवतार मंगलवार को देखने को मिला. उन्होंने  ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 70 पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दिया है. वहीं एसी वर्मा ने इंटरनेट के माध्यम से लोगों की शिकायतों सुना और उसका निपटारा भी कर दिया.सहरसा के पुलिस पदाधिकारियों में पुलिस अधीक्षक के एक्शन से हड़कंप मचा हुआ है.

 उपेंद्र नाथ वर्मा ने जून साल 2023 से नवंबर साल 2023 तक  पुलिस इंस्पेंक्टर के महीने के प्रतिवेदन में निष्पादित कांडों का संधारित अपराध अनुक्रमशी से मिलान करने पर 301 कांड निष्पादित होने के बाद भी अंतिम प्रपत्र समर्पित नहीं किया गया. एसपी ने अनुसंधान में लापरवाही और शिथिलता बरतने पर कड़ा रुख दिखाते हुए 70 पुलिस अधीकारियों के वेतन पर रोक लगा दिया.

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अवर निरीक्षक सुशील कुमार चौधरी, साजन पासवान, पंकज कुमार, अरमोद कुमार,प्रमोद कुमार टू, गजेंद्र राम, दिनेश यादव, संजय कुमार पाण्डेय,मंमताज अंसारी, कुमार विनोदानंद, सहायक अवर निरीक्षक कपील देव राम, अशोक राम, कपील देव राम, भोला नाथ गोंडा, नन्हक राम विंद, शाबानाथ सिंह, ओमप्रकाश राम,दृष्टि पासवान और कमल कांत तिवारी के वेतन पर रोक लगा दी है.इसके साथ हीं चंद्रशेखर तांती, रामव्रत प्रसाद, पंकज कुमार गुप्ता, गोविंद नारायण झा,वर्षा कुमारी, अखिलेश पासवान, इंदल गुप्ता, हबीबुल्लाह अंसारी, विनोद कुमार, निक्की कुमारी, मनोज पासवान,स्वीटी कुमारी,अनिल सिंह, जीतेंद्र पाण्डेय, विशाल कुमार, सत्येंद्र सिंह के वेतन पर रोक लगा दी है.

एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने सुशील सिंह, विजय राम, ज्ञानरंजन कुमार, संजय कुमार,जोली रानी, सुशील कुमार सिंहऔर प्रीति कुमारी के भी वेतन पर रोक लगा दिया है. इन सभी पुलिस अधिकारियों पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप है.एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए वेतन बंद करने का आदेश दिया है. वहीं सहरसा के पुलिस विभाग में एसपी के कार्रवाई से हडकंप मचा हुआ है.

Editor's Picks