बगहा पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक पर लोड 794 कार्टन विदेशी शराब किया बरामद, मौके से चालक को किया गिरफ्तार
BAGAHA : बगहा पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल किया है। दरअसल सूचना के आधार पर चौतरवा चौक के पास विदेशी शराब से लदी एक ट्रक को जब्त किया। साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया है। ट्रक चालक पंजाब निर्मित कुल 794 कार्टून विदेशी शराब लेकर बेतिया जा रहा था।
दरअसल उत्पाद विभाग पटना को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब पंजाब से बिहार जा रही है। जिसके बाद पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने चौतरवा थाना से महज कुछ दूरी पर ही अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को जब्त किया।
इस सम्बन्ध में बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि उत्पाद विभाग पटना को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में छिपाकर विदेशी शराब पंजाब से बिहार जा रही है। जिसके बाद चौतरवा थाना की पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने यूपी के तरफ से आ रही चौतरवा थाना के समीप से शराब से लदे ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक की पहचान बब्लू कुमार के रूप में हुई है।
बगहा से नागेन्द्र की रिपोर्ट