तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में बजरंग दल ने निकाला विरोध मार्च, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे

तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में बजरंग दल ने निकाला विरोध मार्च, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे

NALANDA : विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल द्वारा तीर्थ यात्रा पर जा रहे यात्रियों पर आतंकवादियों द्वारा गोली मार कर हत्या किये जाने के विरोध में मार्च निकाल कर अस्पताल चौक पर पुतला दहन किया गया |   विरोध मार्च  भरावपर से होकर अस्पताल चौराहा पर समाप्त हुआ। यहां कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। इस दौरान पाकिस्तान के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। 

इस मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह कायराना हमला उस वक्त किया गया जब यात्री जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी से कटरा से शिवखोड़ी जाते वक्त आत्मघाती हमला किया गया। जम्मू कश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है। धारा 370 हटने के बाद एक आशा जगी थी । लेकिन 370 हटने के बाद उग्रवादियों आतंकियों का मनोबलता भी कम नहीं हुआ है। 

तभी तो निर्दोष श्रद्धालुओं को चिह्नित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। इन सभी घटनाओं के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का ही हाथ है। केंद्र सरकार से हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द आतंकवाद का मुहतोड़ जबाव दे। विरोध मार्च को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम देखे गए।

विरोध मार्च में राम बहादुर सिंह, जयराम सिंह, धीरज कुमार, कुंदन कुमार, कुमार देवेंद्र नारायण सिंह, त्रिलोकी भारद्वाज, रिशु कुमार ,रोहित राज ,अमरेंद्र कुमार सिंह, राजेश लाल, आनंदी प्रसाद, प्रकाश लाल शामिल थे।

REPORT - PRANAY  RAJ

Editor's Picks