बकरीद पर कोरोना का ग्रहण : राजधानी में इस बार नहीं पहुंचे सुल्तान, शाहरुख खान की लगी 1 लाख 10 हजार की बोली...

Ranchi : वैश्विक महामारी कोरोना का बड़ा असर बकरीद पर दिख रहा है। बलिदान के इस त्योहार पर झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से लोग अपने बकरे को बेचने के लिए रांची के बाजार में आते हैं, लेकिन इसबार कोरोना और उसे लेकर किये गये लॉकडाउन का सीधा असर इस देखने को मिल रहा है।
बकरीद के मौके पर जहां इस बाजार में बकरीद से सप्ताह भर पहले से ही रौनक छाई रहती थी वहीं इस बार वह रौनक गायब है। बाजार में बकरों की काफी कम संख्या देखी जा रही है। वहीं इसके खरीददार भी कम ही लोग आ रहे है।
हर साल बकरीद के मौके पर सुलतान नामक बकरे का आगमन होता था, जिसकी उंची बोली लगती थी। लेकिन राजधानी रांची में सुल्तान का आगमन नहीं हो सका और सिर्फ शाहरुख खान व रावड़ी राठौड़ की चर्चाएं चलती रही।
सुलतान की अनुपस्थिति में इस बार सबसे ज्यादा बोली शाहरुख की लगी। शाहरुख खान को 1 लाख 10 हजार में खरीदा गया।
मो. मोईजुद्दीन की रिपोर्ट