बालू माफिया के खिलाफ खनन विभाग ने की कार्रवाई, बालू लदे 13 ट्रैक्टर को किया जब्त

PATNA : पटना में बालू माफिया इन दिनों सरकारी राजस्व की खुलेआम लूट कर रहे हैं। ग्रामीणों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए खनन विभाग के निरीक्षण में गुरुवार को नरौली मठिया संपर्क मार्ग से अवैध बालू का परिवहन कर रहे 13 ओवरलोड ट्रैक्टर को जब्त किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खनन निरीक्षक सुधांशु श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध बालू का परिवहन कर रहे सभी ट्रैक्टरों को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की अवधि तक निगरानी हेतु सीगोरी थाने को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए ट्रैक्टर चालकों के पास चालान देवरिया घाट का था।
लेकिन वे सभी ओवरलोड नरौली मुठिया घाट से लाद कर ला रहे थे। बालू माफियाओं का पोल खोलते हुए खनन निरीक्षक ने कहा कि इस तरह के अवैध कारोबारियों द्वारा एक सरकारी चालान काट कर ई चालान तीन से चार बालू की ढुलाई की जाती है । जो कानूनन अपराध है।
उन्होंने कहा की इस तरह बालू के अवैध कारोबार में लगे लोगों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।
पटना ग्रामीण से सुमित कुमार की रिपोर्ट