भागलपुर में फरार अपराधियों की आई शामत, पुलिस ने बैंड बाजे के साथ पहुंचकर घर में चिपकाया इश्तेहार

BHAGALPUR : भागलपुर में कोरोना का कहर और लॉक डाउन के बीच फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस जी जान से जुटी हुई है. अलग-अलग कांडों में पुलिस फरार अपराधियों के कुर्की के लिए न्यायालय से वारंट जारी करवाकर आरोपियों के घर चिपका रही है. 

इसी क्रम में आज बबरगंज थाना की पुलिस ने विभिन्न कांडों में पिछले कई सालों से फरार चल रहे महेशपुर के मड़वा में सूरज यादव के पुत्र चंदन यादव उर्फ करकु के घर में बैंड बाजे के साथ पहुंचकर इश्तेहार चिपकाया. 

इसके साथ ही पुलिस ने अपराधियों के परिजनों को जल्द आत्मसमर्पण करवाने की चेतावनी देते हुए कहा कि समय सीमा के अंदर सरेंडर नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद थानेदार पवन कुमार बैंड बाजा और अपने पूरे लाव लश्कर के साथ सिकंदरपुर के चंडी प्रसाद लेन में टुनटुन प्रसाद उर्फ मुन्ना साह के पुत्र राहुल उर्फ नारियल के घर में पहुंचकर दरवाजे पर इश्तेहार चस्पा किया. 

इस दौरान थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि समय सीमा के अंदर सभी अपराधियों को आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई सुनिश्चित है. 

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट