दीदी की जीत पर राजद नेताओं में ख़ुशी की लहर, कहा बंगाल में खेला हो गया अब बिहार में होगा

PATNA : पश्चिम बंगाल में टीएमसी की लगभग सरकार बननी तय हो गयी है. लेकिन इस मामले को लेकर बिहार में सियासी पारा गर्म हो गया है. राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें अभी से जीत की बधाई दे दी है. इस बीच राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा की बंगाल में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंकी थी. 

उन्होंने कहा की प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर बीजेपी वहां चुनाव लड़ रही थी. लेकिन बंगाल की जनता ने बीजेपी को औंधे मुंह पटका है. जबकि राजद का ममता बनर्जी के साथ बिना शर्त समर्थन था. उन्होंने कहा की प्रधानमन्त्री कह रहे थे. दो मई दीदी गई. लेकिन दो मई दीदी फिर से आ गयी. बीजेपी वहां कुछ नहीं कर पाई. 

मृत्युंजय तिवारी ने कहा की अब तो बंगाल की जनता बीजेपी को और प्रधानमन्त्री को खोज रही है. अब बंगाल की जनता ने खेला कर दिया. ममता बनर्जी ने कहा था खेला होबे. खेला हो गया. बंगाल में खेला हुआ अब बिहार में खेला होगा. 

पटना से रंजन की रिपोर्ट