भारत-नेपाल सीमा से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी पासपोर्ट समेत कई दस्तावेज बरामद, बंगाल काआधार कार्ड भी बरामद

भारत-नेपाल सीमा से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी पासपोर्ट समेत कई दस्तावेज बरामद, बंगाल काआधार कार्ड भी बरामद

मोतिहारी- जिले  के रक्सौल के रास्ते नेपाल भाग रहे बंगलादेश के नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। यह बांग्लादेशी नागरिक भारत में आया और कोलकाता में अपना नाम बदलकर आधार कार्ड और पासपोर्ट बनवा लिया, जिसके सहारे वह आज नेपाल के रास्ते भागने के फिराक में था। 

इस दौरान भारतीय इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने किसे गिरफ्तार किया। गहन पूछताछ के दौरान इसने अपने को बांग्लादेशी नागरिक बताया  है। साथ ही उसने बताया है कि वह इसके पहले भी बांग्लादेश के पासपोर्ट पर भारत में आया करता था जो पश्चिम बंगाल के हुबली जिला के सिमरपुर थाना का निवासी और अपना नाम जावेद मोहम्मद बनकर आधार कार्ड और पासपोर्ट बनवा लिया था। 

इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों के पूछताछ में इसे बांग्लादेश का नागरिक होने का खुलासा हुआ है इसके पास से अधिकारियों ने बांग्लादेश और भारतीय पासपोर्ट को बरामद किया है जिस पर अलग-अलग नाम है तो फोटो एक ही है। 

बांग्लादेश के पासपोर्ट पर उसका नाम जी एम सोहाग अंकित है तो भारतीय पासपोर्ट पर इसका नाम जावेद मोहम्मद अंकित है। बांग्लादेश के पतुवाखाली जिला के बोतलबना गांव का निवासी बताया गया है। इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने उक्त बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर पूर्वी चंपारण के हरिया थाना पुलिस को सौंप दिया है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार


Editor's Picks