नालंदा में ड्यूटी पर पहुंचा शराब के नशे धुत बैंक कर्मी, मौके पर पहुंची पुलिस ने किया गिरफ्तार

नालंदा में ड्यूटी पर पहुंचा शराब के नशे धुत बैंक कर्मी, मौके पर पहुंची पुलिस ने किया गिरफ्तार

NALANDA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। जिसके तहत राज्य में शराब की बिक्री, सेवन और उत्पादन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है। इसे सख्ती से लागू कराने की जिम्मेवारी बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को दी गयी है। इसके बावजूद जहाँ राज्य में शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। 

वहीँ लोग शराब का सेवन करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में नालंदा पुलिस ने जिले में बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के कैशियर हेमंत कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है। 

घटना सिलाव थाना इलाके के गोला रोड शाखा की बताई जा रही है। बताया जा रहा है की उसने ड्यूटी के दौरान शराब पी रखी थी। जिसके बाद बैंक की महिला सुरक्षा कर्मी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैंक कर्मी को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक हेमंत कुमार दो साल पहले भी बैंक परिसर में शराब पीते गिरफ्तार हुआ था।

नालंदा से राज की रिपोर्ट  

Editor's Picks