मोकामा से अनंत सिंह या पत्नी या बेटा कौन होगा उम्मीदवार, छोटे सरकार ने किया ऐलान, तेजस्वी को खुली चुनौती
अनंत सिंह ने news4nation से बात करते हुए कहा कि मोकामा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों की भीड़ उमड़ी है. यह दिखाता है कि जनता किस प्रकार से इस सरकार को समर्थन कर रही है.

Anant Singh : पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव लड़ने पर बड़ा ऐलान किया. मोकामा में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह सहित नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, शीला मंडल, भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन, हम के प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण, जदयू नेता छोटू सिंह आदि मंचासीन रहे. इस दौरान जहां ललन सिंह ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि मोकामा का रक्षक एक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और दूसरा अनंत सिंह हैं. उन्होंने सीएम नीतीश सहित केंद्र सरकार द्वारा मोकामा और मुंगेर इलाकों में हुए कई कार्यों से मंच से गुणगान किया. वहीं ललन सिंह ने अनंत सिंह के पक्ष में आवाज बुलंद की.
अनंत सिंह ने news4nation से बात करते हुए कहा कि मोकामा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों की भीड़ उमड़ी है. यह दिखाता है कि जनता किस प्रकार से इस सरकार को समर्थन कर रही है. वहीं विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी नीलम देवी इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी. नीलम देवी ने वर्ष 2022 के मोकामा उपचुनाव में जीत हासिल की थी. उन्होंने उन चर्चाओं पर भी विराम लगा दिया कि उनके बेटे विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. अनंत सिंह ने कहा कि उनका बेटा अभी चुनाव लड़ने की आयु में नहीं पहुंचा है. वह 30 सितम्बर को वापस अपनी पढाई के लिए विदेश जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव वे खुद लड़ेंगे. यानी चुनाव में अनंत सिंह खुद प्रत्याशी होंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ना तय है. वही उम्मीदवार होंगे. साथ ही आज एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटी भीड़ इस बात का सबूत है कि फिर से अपार जन समर्थन उन्हें मिलने जा रहा है. चुनाव से पहले ही खुद के लिए जोरदार माहौल होने का दावा करते हुए अनंत सिंह ने कहा कि वे इस बार प्रत्याशी के रूप में होंगे और जनता का भरपूर समर्थन उनके पक्ष में है.
तेजस्वी पर बरसे
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 17 सितम्बर के मोकामा दौरे के पहले अनंत सिंह ने कहा कि यहां की जनता उनका किसी प्रकार से समर्थन नहीं करेगी. न तो मोकामा और ना ही बिहार के किसी क्षेत्र में महागठबंधन को अपेक्षित सफलता मिलेगी. तमाम जगहों पर तेजस्वी के लोगों की जमानत जब्त हो जाएगी.
रविशंकर की रिपोर्ट