नवादा में 25 लाख का प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, पुलिस ने तस्कर को दबोचा, कोलकाता से पटना लाई जा रही थी खेप

नवादा में 25 लाख का प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, पुलिस ने तस्कर को दबोचा, कोलकाता से पटना लाई जा रही थी खेप

NAWADA: नवादा मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल से झारखंड के रास्ते एक मिनी ट्रक से लायी जा रही भारी मात्रा में कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप बरामद किया है। देर शाम टीम ने वाहनों की जांच के दौरान झारखंड की सीमा पर जिले के गोविन्दपुर में स्थित चेकपोस्ट पर एक मिनी ट्रक की जांच के दौरान कफ सिरप बरामद किया। मौक से वाहन के चालक सह तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के क्रम में मिनी ट्रक से दो सौ कार्टन विस्कॉफ नामक कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया।

100 एमएल की 100 बोतलें बरामद

सभी कार्टन में 100 एमएल की 100 बोतलें बरामद की गयी। जब्त की गयी कफ सिरप की कुल मात्रा करीब 2000 लीटर आंकी गयी है। इसकी कीमत खुले बाजार में करीब 25 लाख आंकी जा रही है। ट्रक नंबर डब्ल्यूबी 19 जे 9364 जब्त कर लिया गया है। बताया जाता है कि अधीक्षक मद्य निषेध अरुण कुमार मिश्रा को गोविन्दपुर चेकपोस्ट के रास्ते शराब अथवा अन्य प्रतिबंधित वस्तु की खेप के आने की सूचना मिली थी। सूचना पर एएसआई दिनेश कुमार के नेतृत्व में झारखंड की ओर से आ रहे वाहनों की सघनता से जांच की जा रही थी।

कोलकाता से पटना लायी जा रही थी खेप

ट्रक चालक सह तस्कर की पहचान वैशाली जिले के सराय थाने के अस्कारनपुर वार्ड नंबर 08 के धर्मनाथ राय के बेटे अखिलेश राय के रूप में की गयी है। पूछताछ में उसने टीम को बताया कि कोलकाता से उसे कफ सिरप की डिलीवरी दी गयी थी। जिसे पटना में अनलोड करना था। अखिलेश राय के मुताबिक कफ सिरप वैशाली जिले के भगवानपुर थाने के विश्वनाथ राय के बेटे मनोज राय द्वारा उसे डिलीवरी के लिए दिया गया था।

20 पीस बिल पाया गया है ट्रक में 

ट्रक से 20 पीस कफ सिरप का बिल बरामद किया गया है। सभी पर 100 लीटर यानी 10 कार्टन कफ सिरप की बिलिंग की गयी है। सभी बिल बेगूसराय जिले के आनंद ड्रग एजेंसी के नाम से है। इस मामले में सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तार चालक सह तस्कर अखिलेश राय, कफ सिरप लोड करने वाला मनोज राय व आनंद ड्रग एजेंसी बेगूसराय के विरुद्ध उत्पाद थाने में अभियोग दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। मामले को लेकर नवादा के अधीक्षक मद्य निषेध अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि, गोविन्दपुर चेकपोस्ट के रास्ते शराब अथवा मादक द्रव्य की खेप मिनी ट्रक से लाये जाने की सूचना मिली थी। जांच में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गयी है। ड्रग एजेंसी के संचालक समेत तीन के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks