सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले हो जाएं सावधान, 24 घंटे में जाना पड़ सकता है जेल, सिटी एसपी ने जारी की चेतावनी

सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले हो जाएं सावधान, 24 घंटे में जाना पड़ सकता है जेल, सिटी एसपी ने जारी की चेतावनी

MUZAFFARPUR : सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले युवक हो जाएं सावधान नहीं तो फिर मुजफ्फरपुर पुलिस आप पर  सख्त कार्रवाई करेगी। इस बात की चेतावनी सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने दी है। बता दें कि इन दिनो मुजफ्फरपुर में सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का वीडियो लगातार  वायरल हो रहा है जिसके बाद अब पूरे मामले में जिले के सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने संज्ञान लिया है 

कड़ी चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा है कि अगर आप सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो या फिर फोटो शेयर करते हैं तो आप पर 24 घंटे के अंदर नए कानून के प्रावधान के तहद सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने जिले के युवकों से अपील भी की है कि इस तरह की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर कतई नहीं डालें और मुख्य धारा से जुड़ने की कोशिश करें नही तो आप पर सख़्त से सख़्त कारवाई की जायेगी।

 वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर इन दिनों लगातार हथियार के साथ कुछ युबको का हो रहे वायरल वीडियो के मामले को लेकर कहा है कि कुछ वायरल वीडियो के मामला संज्ञान में आया है जिस पर जल्द ही कार्रवाई होगी।

रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा

Editor's Picks