सीतामढ़ी में डंडे से महिला की पिटाई करना थानेदार को पड़ा महंगा, एसपी ने किया लाइन हाजिर
SITAMARHI : सीतामढ़ी में पुलिस के द्वारा महिला पर लाठी चलाएं जाने की मामला तुल पकड़ लिया है। उक्त घटना को लेकर जहां विपक्ष नीतीश सरकार पर निशाना साध रही है। वही दूसरी तरफ भाजपा के फायर ब्रांड नेता सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से उक्त घटना को लेकर वीडियो के माध्यम से ट्वीट किया है।
गिरिराज सिंह ने वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि "यह नीतीश कुमार जी का महिलाओं के सम्मान करने का तरीका है"। बता दे की उक्त घटना जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र की थी। जहां थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह के द्वारा सरेआम एक महिला पर लाठी से बेरहमी से पीटा जा जा रहा था। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही थी।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसपी मनोज कुमार तिवारी ने पुपरी डीएसपी विनोद कुमार को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। फिलहाल थानेदार को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस लाइन में रिपोर्ट करने की बात कही है।
सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट